बंगलूरू में बरसेंगे बादल या बरसेगा रन? आखिरी मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

 



भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए दूसरे वन-डे में शानदार वापसी कर सीरीज को एक-एक से बारबर कर दिया था। दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मुकाबले में सीरीज फतह करने के इरादे से उतरेंगी। आइए जानते हैं कि बंगलूरू में कैसा रहेगा मौसम का हाल और कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज।